अंक विज्ञान में तिथि का महत्त्व


कैलेंडर की तिथियाँ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ग्रहों से प्रभावित रहती हैं |  ग्रहो का अंक शास्त्र  में महत्वपूर्ण स्थान होता है अंकशास्त्र में प्रत्येक ग्रह को एक विशिष्ट अंक से जाना जाता है |
जो ग्रह जिस अंक से प्रभावित रहता है उस अंक को दर्शाने वाली तिथियाँ भी उस ग्रह से प्रभावित होती हैं
अतः इन ग्रहों की अंकशास्त्र में संख्या के अनुसार इन तिथियों को ७ श्रेणियों में बांटा जा सकता है |
१. सूर्य प्रभावित तिथियाँ – १, १०, १९, २८ और ४,१३, २२, ३१
२. चन्द्र प्रभावित तिथियाँ – २,११,२०, २९, और ७,१६,२५
३. मंगल प्रभावित तिथियाँ – ९, १८, २७
४. बुध प्रभावित तिथियाँ – ५,१४,२३
५. गुरु प्रभावित तिथियाँ – ३,१२,२१,३०
६. शुक्र प्रभावित तिथियाँ – ६,१५,२४
७. शनि प्रभावित तिथियाँ – ८,१७,२६

No comments:

Post a Comment